आज तरई गांव जोन में जिला अध्यक्ष श्री प्रेमचंद गुर्जर की अध्यक्षता में गुर्जर समाज सदस्यों की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई

आयोजित बैठक में जोन स्तर कार्यकारिणी का गठन किया गया जोन अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र गुर्जर सचिव श्री गोविंद गुर्जर कोषाध्यक्ष मनीष गुर्जर एवं जोन प्रभारी ऊर्जावान युवा श्री रोहित कुमार गुर्जर और संरक्षण मंडल हेतु तरई गांव जोन से संरक्षण मंडल हेतु श्री बिकनू प्रसाद गुर्जर एवं श्री शिवनारायण गुर्जर के नाम से सहमति की गईं।
नवनियुक्त पदाधिकारियों की अनुशंसा जिला उपाध्यक्ष द्वारा की गई और गुर्जर समाज के सक्रिय सदस्यों के उपस्थिति में जोन स्तर की बैठक सम्पन्न हुई वरिष्ठ जनों द्वारा समाज के उत्थान के लिए संगठित तौर से आगे बढ़ने का सुझाव दिया गया ।जोन नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई
नव युवा बंधुओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन समर्पित होकर निभाया जो सराहनीय रहा उनके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते हैं ।
निलेश गुर्जर मीडिया प्रभारी
गुर्जर समाज जीपीएम।।