मुख्य आरोपी गिरफ्तार: सड़क हादसे के बाद की थी गुंडागर्दी, ईंट-डंडे से की गई थी मारपीट, रिमांड पर भेजा गया

13 जुलाई की सुबह डोलेसरा के पास हुई थी घटना, फरार आरोपी वरुण सिदार की तलाश तेज
रायगढ़, 15 जुलाई 2025
तमनार थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद उत्पन्न विवाद में मारपीट और गाली-गलौज करने वाले मुख्य आरोपी प्रकाश पटनायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश और डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई को थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम ने अंजाम दिया।
🛑 टक्कर के बाद गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
घटना 13 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे की है, जब लिबरा निवासी कुमारी सिदार (56 वर्ष) अपने परिजनों के साथ ससुर का अस्थि विसर्जन कर इलाहाबाद से लौट रही थीं। कार को मिनकेतन सिदार चला रहे थे। जैसे ही वाहन डोलेसरा के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्वीफ्ट कार (CG 13 AQ 7543) ने जोरदार टक्कर मार दी। कार चला रहा प्रकाश पटनायक मौके पर ही उतरा और ड्राइवर से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। देखते ही देखते उसने मारपीट शुरू कर दी।
👥 फोन कर बुलाए साथी, डंडे-ईंट और चप्पलों से हमला
प्रार्थिया कुमारी सिदार की शिकायत के अनुसार जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने आए, तो आरोपी ने अपने साथी वरुण सिदार सहित अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सबने मिलकर हाथ, मुक्के, डंडे, ईंट और चप्पलों से गंभीर रूप से हमला कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
📝 बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना तमनार में अपराध क्रमांक 141/2025 के तहत बीएनएस की धारा 281, 125(a), 296, 115(2), 351(2), 3(5), 119(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
🚔 गुप्त सूचना पर धरपकड़, पूछताछ में आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी प्रकाश पटनायक घरघोड़ा क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
🔍 वरुण सिदार समेत अन्य की तलाश जारी
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में छापेमारी तेज की गई है।