छत्तीसगढ़
जिले में एसीबी की कार्यवाही से मचा हड़कंप 25 हजार रिश्वत लेते हुए केसलीकला पटवारी उत्तम कुर्रे को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

मुंगेली ब्रेकिंग । एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक कारवाही
आज एसीबी इकाई बिलासपुर को मुंगेली जिले के एक रिश्वतखोर पटवारी को 25000रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल मिली है
नगर पंचायत बोदरी जिला बिलासपुर निवासी टोप सिंह अनुरागी द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत किया था
उसके भाई और बहनों के नाम पर ग्राम केसली कला जिला मुंगेली में 1.43,एकड़ जमीन है रिकॉर्ड में उसका नाम टोप सिंह की जगह तोप सिंह हो गया है
मुंगेली जिले में 6 माह के भीतर एसीबी की ये 4 थी कार्यवाही है
एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ये कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।।