छत्तीसगढ़

आपदा प्रबंधन हेतु बचाव दल गठित

बलरामपुर 16 जुलाई 2024/ मानसून आगमन के पश्चात् होने वाले (अग्नि दुर्घटना, बाढ़ आपदा एवं रोड दुर्घटना आदि) से बचाव के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी के द्वारा बचाव दल का गठन किया गया है। बचाव दल के नोडल अधिकारी के रूप में नायक श्री संजय पटेल मोबाईल नम्बर 91742-74224 को नियुक्त किया गया है।

दल में सहायता के लिए वाहन चालक श्री फ्रांसिस जेवियर खलखो मोबाईल नम्बर 88898-77950, श्री देवप्रसाद लकड़ा मोबाईल नम्बर 92011-04242, फायर मैन श्री सुनील एक्का मोबाईल नम्बर 84357-35234, सैनिक श्री सहदेव सिंह मोबाईल नम्बर 82230-93037, श्री राजेश प्रसाद मोबाईल नम्बर 95750-44755, श्री प्रफुल्ल तिर्की 96177-41055, श्री रामकुमार सिंह मोबाईल नम्बर 97546-37262, श्री राजेन्द्र प्रसाद मोबाईल नम्बर 83194-84849, श्री अभय मिंज मोबाईल नम्बर 93991-85019, श्री विकास खेस्स मोबाईल नम्बर 87703-44677, श्री भागेरति सोयमा मोबाईल नम्बर 91311-89274, श्री धीरेन्द्र केरकेटा मोबाईल नम्बर 90099-20473, श्री मंजीत कुजूर 62609-97599, श्री कमलेश तिर्की मोबाईल नम्बर 97539-26887 एवं श्री राजकुमार पैकरा मोबाईल नम्बर 90985-33073 भी ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button