कोरबा ब्रेकिंग: हसदेव नदी के डुबान में मिली तैरती हुई अज्ञात लाश, डेढ़ महीने में तीसरा शव — इलाके में दहशत का माहौल

सुसाइड स्पॉट बनता जा रहा हसदेव नदी का डुबान क्षेत्र | पुलिस पहचान में जुटी | मोरगा चौकी अंतर्गत घटना
कोरबा/बांगो थाना क्षेत्र: हसदेव नदी के डुबान में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह पिछले डेढ़ महीने में तीसरी ऐसी लाश है जो इसी डुबान क्षेत्र से बरामद हुई है। लगातार हो रही शवों की बरामदगी ने हसदेव नदी के इस हिस्से को ‘सुसाइडल पॉइंट’ जैसा बना दिया है, जिससे स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।
इससे पहले, ढाबा संचालक के बेटे ने इसी क्षेत्र में आत्महत्या की थी। उसके बाद दीपका सोमवारी बाजार निवासी युवक दीपक राठौर की लाश छह दिन की तलाश के बाद इसी नदी से मिली थी। और अब तीसरे मामले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
फिलहाल बांगो थाना क्षेत्र की मोरगा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के थानों और जिलों को सूचना भेजी गई है, ताकि मृतक की पहचान हो सके। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि यह किसी पुराने लापता व्यक्ति का हो सकता है।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे मांग कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।