
पानी, बिजली, सड़क और साफ-सफाई जैसी समस्याओं के समाधान का लिया संकल्प
जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं के निराकरण पर रहेगा फोकस
छाल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 3 फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किए गए और 4 फरवरी को उनकी समीक्षा संपन्न हुई। 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ से बीडीसी प्रत्याशी उमाशंकर जांगड़े को मशाल चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है।

उमाशंकर जांगड़े ने मीडिया से चर्चा में कहा, “मैं गांव के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। बुजुर्गों, युवाओं, माताओं-बहनों और मित्रों के सहयोग से गांव के विकास को नई दिशा देना मेरा लक्ष्य है। यह मेरी जन्मभूमि है और मुझे यहां की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। मैं सभी ग्रामीणों को अपना परिवार मानता हूं।”
उन्होंने कहा, “मेरा प्रमुख उद्देश्य है गांव-गांव का समग्र विकास। पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही, मैं जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा।”
उमाशंकर जांगड़े ने आगे कहा, “मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं और उनकी परेशानियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। विकास के क्षेत्र में अभी कई कमियां हैं, जिन्हें मैं जनता के सहयोग और आशीर्वाद से दूर करूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार मुझे जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा।”
अंत में उन्होंने अपील की, “हम सभी उम्मीदवार, मतदाता और ग्रामवासी एक परिवार हैं। गांव की शांति और सम्मान बनाए रखते हुए चुनाव प्रक्रिया को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करें।”





