छत्तीसगढ़

श्री राम भव्य शोभायात्रा उदयपुर में उमड़ा भीड़, राम नाम से गूंज उठा शहर

शोभायात्रा में एक साथ दिखे विधायक राजेश व पूर्व मंत्री सिंहदेव।

उदयपुर नगर में दिखा सनातनी संगठनों में एकजुटता हुई राम के नाम की गूंज।

उदयपुर। नवरात्रि व रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा मित्र मंडली उदयपुर व हिन्दू संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्री राम शोभायात्रा 5 अप्रैल को उदयपुर नगर भ्रमण व रैली निकाल कर शोभायात्रा को सफल बनाया है।


दोपहर 2 बजे उदयपुर शिव मंदिर प्रांगण से श्री राम सीता झांकी जैसे ही निकली बाजे गाजे के साथ बस स्टैंड होते हुए निकली वैसे ही मुख्यालय के कई ग्रामों से स्वागत के लिए आए कर्मा, गौरा, सैला और बाहर से आए शिव तांडव और अन्य प्रकार के झांकियों से पूरा एन यह 130 पर जनपद उदयपुर से अस्पताल उदयपुर तक भर गया।

झांकियों के बीच नाचते गाते हुए हजारों लोग श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों ने आतिशबाजियां करते हुए बस स्टैंड होते हुए निकली जो काफी बृहद रूप से देखने लोग हुए थे।

श्री राम शोभायात्रा में शामिल अंबिकापुर से पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव व अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित जिले के कई हिन्दू संगठनों के लोग मौजूद रहे।

वहीं शोभायात्रा में भीड़ भाड़ ज्यादा हो गया और पूरे नगर के सड़कों में सभी ओर देखने वाले और रामगढ़ मेले के वजह से आए श्रद्धालुओं के भीड़ से पूरे उदयपुर के सभी मोहल्लों में आवागमन होने लगा सभी तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

सूचना के मुताबित उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर की टीम,प्रशासनिक टीम और बजरंग दल बिहिप और अन्य सेवाभावी युवकों के सहयोग से आवागमन को सुचारू करने में लगे मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों को डायवर्ट कर और जरूरी छोड़कर भारी वाहनों को किनारे पार्क करा दिया गया जिससे एम्बुलेंस वगैरह पार किया जा सका।

जैसे जैसे शाम होता गया बाहर से आए नृत्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन किया और अंत में शिव मंदिर प्रांगण में मां श्री गंगा आरती कर सम्पन्न किया गया जिसमें नगर के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस वर्ष शोभायात्रा को सफल बनाने में उदयपुर नगर सहित शहर के कई प्रतिष्ठित हिंदुओं ने सहयोग किया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button