
सक्ति मालखरौदा की ओर से कुछ तस्कर 63 गौ वंश को बूचड़खाने उड़ीसा की ओर से ले कर ले कर जा रहे थे जिसकी सूचना पर तत्काल जो बी प्रभारी सक्रिय हुए
और उच्च अधिकारियों को सूचना दिया जिस पर एसडीओपी प्रभात पटेल ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जिससे जोबी पुलिस ने 63 मवेशियों को बूचड़खाने का शिकार होने से बचाया
जोबी प्रभारी लक्ष्मी राठौर की लगातार धडाधड़ कार्यवाही से आम जनता पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रही है ।पूजा जायसवाल रिपोर्ट