छत्तीसगढ़
ये हैं सारंगढ जिले के राउडी सिंघम, जिसके नाम से ही थर-थर कांपते हैं अपराधी, यूथ आइकॉन की असली पहचान

देश की सेवा करने और उसपर न्यौछावर होने के लिए कई पुलिस ऑफिसर हमेशा तत्पर रहते हैं और ऐसे ऑफिसर का नाम सुनते ही अपराधियों के हाथ-पैर कांप उठते हैं. आज आपको ऐसे ही एक ऑफिसर के बारे में बताने वाले हैं. (पुरषोत्तम राठौर
देश में ऐसे कई युवा पुलिस ऑफिसर हुए हैं, जिन्होंने अपने जज्बे और बहादुरी की कई मिसाल दी है. आज हम सारंगढ जिले के सलिहा थाना के ऐसे ही एक ऑफिसर के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें सारंगढ में सिंघम के नाम से भी जाना जाता है । राठौर का बचपन से ही पुलिस बनने का सपना था और आज उसी सपने को साकार करते हुए वह अब छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा में कार्य कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. इससे पूर्व राठौर सारंगढ जिले के प्रमुख थाना कोतवाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है
इनके सामने चुनौती चाहे कैसे भी हो, ये हमेशा सरल और सहज स्वभाव में नजर आते हैं. पुलिस पुरषोत्तम राठौर युवाओं के दिल में बसे है, जिन्हें यूथ आइकॉन के नाम से भी जाना जाता है। आज यही सिंघम पुरषोत्तम राठौर जी के शादी की 25वीं वर्षगाँठ है,
जिसके तारतम्य में आज हमारी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ बिलाईगढ़ इकाई जाबाज आरक्षक पुरषोत्तम राठौर एवम श्रीमती सरोज राठौर जी को 25वीं शादी सालगिराह की शुभकामनाएं देते हुए मंगलमयी की कामना करते है