छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन समारोह रविवार को पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला यातायात पुलिस बिलासपुर के तत्वाधान में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी और नव-निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजेश सूर्यवंशी शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, डीआईजी (सीआईएसएफ) निर्विकार और जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जागरूकता अभियान को मिला बल

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पुलिस बैंड द्वारा मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और बच्चियों ने तिलक कर अभिनंदन किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स द्वारा अतिथियों को मंच तक ससम्मान लाया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लघु फिल्म, नाट्य मंचन, नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया और उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिक संगठनों, चेतना समिति के सदस्यों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किए गए

मुख्य अतिथियों ने यातायात नियमों के पालन का किया आह्वान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पूर्णतः पालन करें।

पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तुत किया प्रतिवेदन

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में किए गए जन-जागरूकता अभियानों और सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे महीने भर चले इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

आभार प्रदर्शन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने सभी माननीय अतिथियों, नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी संगठनों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में शैक्षणिक, सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक, स्वास्थ्य, खेल और नागरिक सेवा से जुड़े संगठनों, पुलिस कैडेट्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नगर स्वच्छता एवं पर्यावरण से जुड़े संगठनों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button