मुंडियादाल में एक दिवसीय डे – नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,

प्रतियोगिता पर कराईकेला की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदिरी पंचायत के मुंडियादाल में एक दिवसीय डे – नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। मौके पर विजय सिंह गागराई ने फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवम बल्ला चलाकर किया।
प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। कराईकेला और पक्कड़ 11 के बीच में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें निर्धारित ओवर में कराईकेला की टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी का समय में क्रिकेट खेल एक अलग ही पहचान बनाई है।
अभी वर्तमान में आईपीएल जैसे बड़े नामी गिरामी क्रिक्रेट प्रतियोगिता हमारे देश में चल रहा है जिसमें देश विदेश के खिलाड़ियों को लाखों करोड़ों में खरीदा जाता है। जिससे उनकी और उनके परिवार के लाइफ स्टाइल काफी बेहतरीन हो जाती है।
इसलिए आपलोग भी मेहनत करिए और अच्छे से खेलिए जिससे आपको और आपके टीम को फायदा हो, साथ ही साथ अनुशासन में रह कर बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करे ताकी आपके टीम के साथ साथ आपका भी अलग पहचान बने। और अपलोग भी बड़े बड़े क्रिक्रेट प्रतियोगिता में खेलें और आगे बड़े यही शुभकामना है।
मौके पर मुख्य अतिथि विजय सिंह गागराई ने विजेता टीम को नगद राशि देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुरज महतो, पृथ्वी महतो, अकाश महतो, धीरज, कृष्णा, संजीव, राकेश, बबलू, राहुल, अनिल, सुखराम और जगरनाथ महतो का योगदान सराहनीय रहा।