चक्रधरपुर अनुमंडल में नवनियुक्त टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों की मूल सेवा पुस्तिका खोलने के लिए लगा शिविर

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिलांतर्गत नवनियुक्त टीजीटी , पीजीटी शिक्षकों एवम कर्मचारियों की मूल सेवा पुस्तिका खोलने के लिए मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेम राज टोप्पो द्वारा मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर अनुमंडल के अंदर संचालित सरकारी माध्यमिक एवं +2 उच्च विद्यालयों में पदस्थापित नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक की मूल सेवा पुस्तिका खोलने से पूर्व सभी कागजातों की गंभीरता से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जांच की गई।
अनुमंडलवार शिविर के लिए अलग-अलग तिथि, समय व स्थान निर्धारित है। उक्त क्रम में मंगलवार को चक्रधरपुर अनुमंडल के अंतर्गत आनंदपुर ,मनोहरपुर , गोइलकेरा , सोनूवा ,चक्रधरपुर, गुदड़ी और बंदगांव में नवनियुक्त टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के लिए समय का निर्धारण अपराह्न 3 से 5 बजे तक था। प्रखंड हेतु निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की मूल सेवा पुस्तिका का नियम के अनुसार अपडेट कर लाने का निर्देश दिया गया था।
इसके साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर करा कर मूल नियुक्ति पत्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी चाईबासा के कार्यालय द्वारा निर्गत विरमन पत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं वेतन आदेश पत्र संबंधी दस्तावेज को लेकर आना था। जिनकी मूल सेवा पुस्तिका व अन्य कागजात दुरुस्त पाई गई, डीईओ के द्वारा मूल सेवा पुस्तिका का अनुमोदन से संबंधित कार्य कर दिया गया। वहीं 3 जुलाई को जगन्नाथपुर अनुमंडल स्थित राजकीय रसैल +2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर में इसका आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, कुमारडूंगी, मझगांव, नोवामुंडी आदि प्रखंडों के शिक्षक शामिल होंगे।
इस प्रकार का कार्यक्रम शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला में पहली बार हो रहा है इसको झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस कार्य की सराहना तथा स्वागत किया है| वही मौके पर उपस्थित मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर की प्राचार्य श्रीमती सोसन प्रभावती खेस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी मौजूद रहे |





