
बिसरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल जब्त
सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड स्थित जीनत कॉलोनी (निकट- आशियाना कॉलोनी) में नकली मोबिल ऑयल बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। स्थानीय बिसरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 23 मार्च 2025 की सुबह 08:25 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि अब्दुल मन्नान और मोहम्मद मेराज नामक दो व्यक्ति अपने निवास स्थान पर लुब्रिकेंट्स में मिलावट और नकली पैकेजिंग कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी की, जहां से खाली प्लास्टिक बोतलें, विभिन्न ब्रांडों के फर्जी लेबल और नकली इंजन ऑयल से भरे कंटेनर बरामद किए गए।
आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हुए गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
अब्दुल मन्नान (63 वर्ष), पुत्र- स्वर्गीय मोहम्मद हनीम
मोहम्मद मेराज (51 वर्ष), पुत्र- स्वर्गीय मोहम्मद हनीम
इन धाराओं में मामला दर्ज
बिसरा थाना में मामला संख्या 109/2025 के तहत बीएनएस की धारा 318(4)/345(3)/347(1)/349/3(5), ट्रेडमार्क अधिनियम-1999 की धारा 103/104 और कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जांच जारी, और हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस अब इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है और यह जांच की जा रही है कि यह नकली मोबिल ऑयल किन-किन बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था।