छत्तीसगढ़रायगढ़

साइबर अपराधों में कमी लाने रायगढ़ पुलिस ने चलाया वृहद जागरूकता अभियान….

Advertisement
Advertisement
Advertisement

पुलिस जन चौपाल, चलित थाना और साइबर सुबह के बैनर तले गांव-गांव आयोजित जागरूकता कार्यक्रम….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा साइबर अपराधों में कमी लाने पिछली क्राईम मीटिंग में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों को प्रत्येक बुधवार अनिवार्य रूप से सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर हर सुबह साइबर फ्रॉड की जानकारी व बचाव संदेश आमजन में प्रसारित करने #साइबर_सुबह के नाम पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

#Cyber_Subah अभियान के तहत प्रतिदिन सुबह साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी व बचाव संदेश आमजन में प्रसारित किया जा रहा है । वहीं आज 10 जुलाई, बुधवार को जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें राजपत्रित अधिकारीगण भी थाना प्रभारियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुये ।

जागरूकता कार्यक्रमों में साइबर ठगी से बचने आमजन को मोबाइल व इंटरनेट का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने बताया जा रहा है । वर्तमान में हो रहे ट्रेडिंग फ्रॉड, प्रोफाइल हैकिंग और फेक कॉल से ठगी की जानकारी देकर उन्हें अंजान व्यक्ति द्वारा जोड़े गये व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप से रिमूव्ह होना बताया गया । साइबर फ्राड से बचने बैंक संबंधी डिटेल किसी व्यक्ति के साथ सांझा न करने के बताया गया और अनजान व्यक्तियों के कॉल पर किसी प्रकार की निजी जानकारी या ओटीपी नहीं बताने कहा गया तथा उन्हें साइबर फ्रॉड पर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर फ्रॉड WhatsApp helpline 9479281934 की जानकारी दी गई ।

थाना पुसौर के ग्राम औरदा में आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम तथा थाना कोतरारोड़ के ग्राम कृष्णापुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी अखिलेश कौशिक शामिल हुये । इसी प्रकार अन्य थाना क्षेत्र में थाना, चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइबर एवं महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button