छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025: अदाणी फाउंडेशन के महिला सम्मान समारोह का विशेष आयोजन और महिलाओं का किया गया सम्मान

Advertisement

* खेले, बचपन के कई खेल, कहा हो गई बचपन की यादें ताजा।

* अतिथि विशेष विधायक राजेश अग्रवाल, किया महिला शक्तियों को सम्मानित,

* महिला और समाज उत्थान की प्रवृत्तिओ से जुड़ी 500 महिलाए को किया गया सम्मानित

उदयपुर, 9 मार्च 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने शनिवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम साल्ही में किया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सरगुजाजिले के उदयपुर विकासखण्ड में स्थित परसा ईस्ट केते बासन कोयला खदान के सामाजिक सहभागिता के तहत ग्राम साल्ही के खेल मैदान में वृहद स्तर पर समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सरगुजा,सूरजपुर, कोरबा, बिलासपुर,रायपुर इत्यादि जिलों की 500 से अधिक महिला शक्तियोंको आमंत्रित किया गया। “त्वरित कार्रवाई (Accelerate Action)” की थीम पर आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र केविधायक श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में महिलाओं के लिए कई आकर्षक बचपन के खेल का आयोजन किया गया जैसे, गेंद से बाल्टी भरो, किस्मत का खेल, बोतल गिराओ इत्यादि ने सभी को उत्साह से भर दिया। यहां आई महिलाओं ने खेलों में भाग लेकर अपनी बचपन की यादों के ताजा होने की बात कही।

इसके साथ साथ विभिन्न जिलों से आमंत्रित स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल भी समारोह का मुख्य आकर्षण रहे जिनमें कुल आठ स्वसहायता समूहों ने हिस्सा लिया। जिनमें जागृति स्व सहायता समूह-मांढर की कास्ट्यूम ज्वेलरी, आराधना स्व सहायता समूह-उदयपुर की मशरूम उत्पादन, जय माँ महामाया स्व सहायता समूह-उदयपुर की मिक्स नमकीन, सत्य साई महिला बहुउ‌द्देशीय सहकारी समिति-टेकारी की बी वैक्स, फुट क्रीम, फुल पत्ती से बनी माला, कमला स्व सहायता समूह गुमगा की साबुन, प्रकृति स्व सहायता समूह-उदयपुर आचार, पापड़, मिक्स ऑयटम, महिला बहुउ‌द्देशीय सहकारी समिति-परसा मसाला, सैनटरी पैड, दुग्ध डेयरी की स्टॉलों ने भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना।

इसके साथ ही रायपुर से आई इम्यूनों मिलेट्स की श्रीमती कविता देव की स्टॉल ने लोगों को ध्यान खींचा। आंध्रा विश्वविद्यालय से एमएड गोल्ड मेडलिस्ट श्रीमती कविता देव एक दूरदर्शी उद्यमी, शिक्षिका और स्वास्थ्य अधिवक्ता हैं। जिन्होंने पिछले सात वर्षों से कृषि और बाजरा व्यवसाय में एक प्रेरक उद्यमशीलता की यात्रा शुरू की है। उन्होंने बताया कि “मिलेट्स एक प्रकार के अनाज होते हैं जो कि गेहूं, चावल, और जौ के समान होते हैं, लेकिन इनमें अन्य अनूपचारिक अनाजों के मुकाबले अधिक पोषण और स्वास्थ्य लाभहोते हैं। विशेष रूप से भारतीय उपमहाद्वीप में मिलेट्स की कृषि बड़े पैमाने पर की जाती है। जबकि छत्तीसगढ़ में इसके कई प्रकार होते हैं,जैसे कि ज्वार, बाजरा, रागी, और फूड मिलेट्स इत्यादि।

इसके साथ ही राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के चीफ इंजीनियर श्री बाबूलाल वर्मा, अदाणी इंटरप्राइसेस के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री मनोज कुमार शाही , क्लस्टर एचआर हेड श्री राम द्विवेदी, व अन्य अधिकारीगण, अदाणी फाउंडेशन की समस्त टीम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसआयोजन का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता सहित उनकेसम्मान को बढ़ावा देना है।

सभी महिलाओं ने मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल के साथ केक काटकर सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाइयाँ दी। श्री अग्रवाल ने अपने अभिभाषण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज भारत सहित पूरे विश्व में नारी की दशा और दिशा बदल चुकी है। वह अब अबला नहीं बल्कि उससे ही पूरा विश्व संचालित है। अब समय आ गया है कि भारत सहित पूरे विश्व में महिलाओं को समानताके अधिकार के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की जाए।“ विधायक श्री अग्रवाल ने समारोह में लगी हुई स्टालों में गए और महिलाओं से उनकी उत्पादों के बारे में जानकारी ली तथा उनके उत्पाद भी खरीदे। वहीं फूड स्टाल में उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।

साथ ही ५०० महिलाओं का सम्मान किया गया, जो अपने खेस्त्र में विशेष योगदान दे रही है। जिसमे शिक्षिकाएं, डॉक्टर, समाज सेविका तथा स्व सहाय समूह की महिलाएं शामिल है ।

इस दौरान मिलेट्स के क्षेत्र में अपनी एक मुकाम बना चुकी श्रीमती कविता देव ने मिलेट्स के फायदों में विस्तृत जानकारी सभा को दी। अदाणी इंटरप्राइसेस के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री मनोज कुमार शाही ने कहा की हम क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे परियोजना प्रभावित ग्रामों की ऐसी महिलाएं जिन्हें रोजगरोन्मुखी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए उन्हें हमारी सीएसआर टीम सहायता उपलब्ध कराएगी।

कार्यक्रम के अंत अदाणी फाउंडेशन के अशोक कुमार पंडा ने मुख्य अतिथी, महिला शक्तियों, मीडिया बंधुओं तथा सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप सहायता करने वाले व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button