छत्तीसगढ़
शराब घोटाले में सरकार की कड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने 22 आबकारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
EOW और ACB की संयुक्त जांच में इन अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। हाल ही में अदालत में पेश की गई चार्जशीट में इन सभी का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह शराब घोटाला लगभग 3200 करोड़ रुपए का है, जिसमें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन के साक्ष्य सामने आए हैं।
सरकार ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आगे और भी बड़ी कार्रवाइयों के संकेत दिए हैं।

