प्रेमी और पति ने मिलकर किया अश्लील वीडियो वायरल

गौरेला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ही प्रेमी और पति पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पीड़िता कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही थी और इस दौरान उसकी पहचान मोनू यादव नाम के युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। युवती के मुताबिक, इसी दौरान मोनू यादव ने उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में इन वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और युवती के पति को भी भेज दिया।
पीड़िता का आरोप है कि वीडियो मिलने के बाद उसके पति ने भी उन वीडियो को अपने रिश्तेदारों के बीच साझा कर दिया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोनू यादव और युवती के पति दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67-LCG, 67A-LCG, 3(5)-BNS और 79-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





