छत्तीसगढ़

अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के मामले मे सरगुजा पुलिस की कार्यवाही, आरोपी से 5.260 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब किया गया जप्त

Advertisement

पुलिस चौकी केरजू द्वारा मामले मे आरोपी कों गिरफ्तार कर की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 22 नग आईकान प्रीमियम व्हीस्की का पौवा अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 एम. एल., 02 नग बटवाइजर बियर प्रत्येक मे 650 एम. एल. कुल किमती लगभग 3360/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त कार किया गया बरामद

नशीले पदार्थो के अवैध खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों पर लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही

सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के मामलो मे संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 20/02/25 कों पुलिस चौकी केरजू की पेट्रोलिंग टीम कों दौरान पेट्रोलिंग जरिये मोबाइल सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बंशिपुर राताखार की ओर एक व्यक्ति सफ़ेद रंग की इको कार मे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *दिलीप टोप्पो आत्मज जोईलू टोप्पो उम्र 32 वर्ष साकिन वंशीपुर दर्रापारा पुलिस चौकी केरजू थाना सीतापुर* का होना बताया, संदेही के ईको वाहन क्रमांक सीजी/15/ईएफ/4452 की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 22 पौवा आईकॉन प्रिमियम व्हीस्की, एवं 02 बॉटल बटवाईजर बियर जप्त किया गया।

उक्त अवैध अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में आरोपी कों धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया। जो अपने जबाब में अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार कर वैद्य दस्तावेज नहीं होना लेख किया है। आरोपी से 22 पौवा आईकॉन प्रिमियम व्हीस्की प्रत्येक में 180 मिली कुल 3.960 मिली. एवं 02 नग बटवाईजर बियर प्रत्येक में 650 मिली कुल 1.300 मिली कुल जुमला 5.260 मिली अंग्रेजी शराब कीमती 3360 रूपये एवं परिवहन में उपयोग किया गया ईको वाहन क्रमांक सीजी/15/ईएफ/4452 को जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से पुलिस चौकी केरजू/ थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 71/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी केरजू सहायक उप निरीक्षक राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक तिजलाल पैकरा, आरक्षक शिवमूरत किंडो सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button