छत्तीसगढ़
ईरानी गैंग के लगने वाले दो संदिग्ध लड़के , सभी से अपील अपने क्षेत्र में मिलने पर थाने में सूचित करें

दिनाक 08.01.25 को सुबह 10:30 बजे कोटा , बिलासपुर में 44000/- एवं दोपहर 03:30 बजे भाटापारा में 50000/- की लूट के वारदात को अंजाम दिए है ।
तारिकाए वारदात :- दुकान में जाकर 500 रुपए का चिल्हर मांगे है और जैसे दुकानदार ने चिल्हर देने के लिए अपना गल्ला खोला उसी समय गल्ले का पैसा लेकर भाग जाते है
दोनों लड़के ईरानी गैंग के मेंबर प्रतीत होते हैं उनके द्वारा कल भाटापारा शहर में 54000 की उठाई गिरी एक गल्ला व्यापारी से की गई है घटना 2:45pm की है और इससे पहले इनके द्वारा लगभग 11:00 बजे बिलासपुर के कोटा पेट्रोल पंप में सेल्समैन से उठाई गिरी की गई है इनके पास टॉरनेडो बाइक है जिसमें नंबर नहीं है
कृपया अपने क्षेत्र में मिलने पर सूचित करें