छत्तीसगढ़

थाना पत्थलगांव पुलिस ने चोरी करने वाले दो संगठित गिरोह का किया भांडाफोड, चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्राम तमता मेले में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर कर किए थे चोरी

सक्रिय मखबीर तंत्र से पुलिस पहुंची आरोपियों तक

एक चोर गिरोह के कब्जे से 25,190 रु का चोरी का माल बरामद तथा दूसरे गिरोह से चोरी के 7500 रु को पुलिस ने किया बरामद

आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में बी एन एस की धारा 303(2),112(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध

नाम आरोपी :-1. दाहा राम एक्का पिता जग्गु एक्का जाति उरांव उम्र 45 वर्ष, 2. श्रीमति निरासो एक्का पति दाहा राम एक्का उम्र 40 वर्ष, 3. श्रीमति उर्मिला तिग्गा पति स्व. मने तिग्गा उम 45 वर्ष, 4. श्रीमति दौली केरकेट्टा पति स्व. मोनू केरकेट्टा उम्र 55 वर्ष सभी साकिनान देलस नवाटोली थाना सीतापुर जिला सरगुजा (छ0ग0)

अन्य चोर गिरोह के आरोपी का नाम:- 1. सत्यपाल राम उर्फ बुतूरु पिता दयानंद राम उम्र 26 वर्ष 2. राजकुमारी बाई पति सत्यपाल राम उम्र 46 वर्ष 3. रेशमी बाई पति अरुण राम भगत उम्र 23 वर्ष 4. बिलाशी बाई पति कमल राम उम्र 36 वर्ष 5. शीतल बाई पति राजकुमार लोहार उम्र 30 वर्ष 6. सुरंती बाई पति नीलांबर विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष सभी निवासी तपकरा बाधरकोना थाना जशपुर, जिला जशपुर ( छ. ग)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भानू प्रताप सिदार पिता कपिल साय सिदार जाति गोड उम्र 36 वर्ष ग्राम तमता बाजारपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.01.2025 से 17.01.2025 तक ग्राम तमता में मेला लगा था जिसमे वह जूता चप्पल का दुकान लगाया था उसके अलावा मेला में अन्य लोग भी दुकान लगाये थे दिनांक 17.01.2025 के करीबन 12 बजे से 05 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा उसके दुकान के जूता चप्पल के अलावा अन्य दुकानदारों के यहां से कपड़ा, बर्तन, मनिहारी सामन एवं बैग जुमला किमती करीबन 24000 रुपये का चोरी कर ले गया है ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 303 (2) बी एन एस का घटित होना पाये जाने से थाना पत्थलगांव में अज्ञात के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही आरोपीगण 1. दाहा राम एक्का पिता जग्गु एक्का जाति उरांव उम्र 45 वर्ष, 2. श्रीमति निरासो एक्का पति दाहा राम एक्का उम्र 40 वर्ष, 3. श्रीमति उर्मिला तिग्गा पति स्व. मने तिग्गा उम 45 वर्ष, 4. श्रीमति दौली केरकेट्टा पति स्व. मोनू केरकेट्टा उम्र 55 वर्ष सभी साकिनान देलस नवाटोली थाना सीतापुर जिला सरगुजा (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपीयों के कब्जे से चप्पल 26 जोड़, छोटा जूता 03 जोड़, लोवर 17 नग, पेंट 03 नग, साड़ी 28 नग, गमछा 01 नग, शर्ट 08 नग, पर्श लैडिज बैग छोटा 08 नग, बड़ा 02 नग, चुडी कंगन 18 पैकेट, बाजारू पायल 03 जोडी, बच्चे की चुडी 02 जोड़ी, वेस्लीन 02, पाउडर 3, जसमीन तेल छोटा 02. कंधी 02, नेल पालिस 02, खिलौना 01 जेसीबी, छाता 01 नग, टिफीन डब्बा 1 स्टील का, चाय डेग 04 नग स्टील का, फ्राईपीन 04 नग स्टील का, कलौंजी डब्बु स्टील 03 नग, फाईबर प्लेट 12 नग, प्लास्टीक बाल्टी 03 नग, मटर 15 पैकेट, नमकीन 02 पैकेट जुमला किमती 25190 रुपये को बरामद कर जब्त किया गया है।

इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में प्रार्थिया सुशीला चक्रेश पति उदय चक्रेश उम्र 32 वर्ष निवासी चनदागढ़ ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 17.01.25 को अपने पति एवम बच्चों के साथ तमता मेला देखने गई थी, मेला में बच्चों के लिए खिलौना खरीदते वक्त दुकानदार को रुपए देने के लिए अपने बैग में देखी तो उसमे रखा 7500रुपए नहीं था, आस पास तलाश किया नहीं मिला, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।

जिस पर थाना पत्थलगांव में 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र की सूचना पर संदेही आरोपियों 1. सत्यपाल राम उर्फ बुतूरु पिता दयानंद राम उम्र 26 वर्ष 2. राजकुमारी बाई पति सत्यपाल राम उम्र 46 वर्ष 3. रेशमी बाई पति अरुण राम भगत उम्र 23 वर्ष 4. बिलाशी बाई पति कमल राम उम्र 36 वर्ष 5. शीतल बाई पति राजकुमार लोहार उम्र 30 वर्ष 6. सुरंती बाई पति नीलांबर विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष सभी निवासी तपकरा बाधरकोना थाना जशपुर, जिला जशपुर ( छ. ग) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी को अंजाम देना स्वीकार करने से उनके कब्जे से चोरी के 7500 रुपए को बरामद कर लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस को मालूम चला की आरोपीगणों के द्वारा संगठित होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण में धारा 112 (2) बी एन एस भी जोड़ी गई है।

प्रकरण की विवेचना में आरोपीगणों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 19.01.2025 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पत्थलगांव के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की अविलंब पतासाजी कर माल मशरुका बरामद कर गिरफ्तार करने में करने में निरी० विनीत पाण्डेय, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, आर. 332 कमलेश्वर वर्मा, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आशीषन टोप्पो, 543 अजय खेस्स, म0आर0 658 रिम्पा पैंकरा, की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button