रायगढ़

कबाड़ व्यवसायी पर जूटमिल पुलिस ने की 151 CrPC के तहत प्रतिबंधक  कार्रवाई

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रायगढ़ । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को स्थानीय रहवासियों ने जानकारी दिया कि क्षेत्र में  काफी संख्या में बाहरी व्यक्तियों द्वारा फेरी कर कबाड़ खरीदी की जा रही है । थाना प्रभारी द्वारा ऐसे  फेरी कर कबाड़ खरीदी करने वाले के सत्यापन की आवश्यकता देखते हुए अपने पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र के कबाड़ खरीदी करने वालों को ऐसे व्यक्तियों की जानकारी थाने में उपलब्ध कराने निर्देशित करने सूचित करने हेतु रवाना किया गया था ।

इसी क्रम में आज जूटमिल पेट्रोलिंग पार्टी सहदेवपाली टुरकुमुडा स्थित कबाड़ खरीदने वाले मुन्ना पंडित के गोदाम में जाकर तस्दीक की गई । जहां व्यवसायी मुन्ना पंडित मेरी शिकायत करने वालों को नहीं छोडूंगा कहकर पुलिसवालों के समक्ष चिल्लाने लगा जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा समझाइश देने पर उग्र होने लगा संज्ञेय अपराध की आशंका पर जूटमिल पुलिस द्वारा अनावेदक मुन्ना पंडित पिता सीताराम पंडित उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मुरगी पोस्ट पिरोई थाना

महुआ जिला वैशाली (बिहार) हाल मुकाम आईटीआई अंबेडकर आवास थाना जूटमिल जिला रायगढ़ के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत इस्तगासा तैयार कर अनावेदक का अधिक से अधिक राशियों का बाउंड ओव्हर की कार्रवाई के लिये अनावेदक मुन्ना पंडित को एसडीएम न्यायालय, रायगढ़ में  पेश किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button