छत्तीसगढ़
DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर गोरना, मनकेली, इशुलनार की ओर निकली थी।

सर्चिंग के दौरान गोरना- मनकेली रोड पर डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 05-05 किग्रा का 03 IED बरामद किया गया । माओवादियों के द्वारा IED पगडंडी कच्चे मार्ग पर रोड लगाये गये थे । IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था ।

थोडी दूर आगे माओवादियों के द्वारा मार्ग पर ही 10 किग्रा का IED प्लांट किया गया था । यह पहली बार ही है जब माओवादियों ने IED के साथ जिंदा HE बम को प्लांट किया गया था, जो काफी शक्तीशाली था ।

डीआरजी बीजापुर एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा माओवादियों के नापाक मंसुबो को विफल करते हुए बड़ी ही सूझबूझ, सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक मौके से 04 IED को सुरक्षित निष्क्रिय एवं नष्ट किया गया ।
