हिन्दूराष्ट बनाने,गौ हत्या पर रोक लगाने,धर्मांतरण पर लोग लगाने,जैसे कई मुद्दों पर शिवसेना ने की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन – पिंटू यादव

छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा आठ सुत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के धरना स्थल बुढ़ा तालाब में प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस धरना प्रदर्शन में मुख्य मांग देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाएं, गौ तस्करों के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज करें, धर्मांतरण पर रोक लगाते हुए धर्मांतरित लोगों से आरक्षण मुक्त किया जाए ताकि आरक्षण का लाभ उस वर्ग के लोगों को मिल सकें।
देश में सामान नागरिक संहिता (UCC)लागू करें,
देश में नागरिक संसोधन अधिनियम (CAA) लागू करें, जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो से ऊपर बच्चे होने पर सरकारी लाभ न दिया जाए, राज्य में रोहिंग्याओ का घुसपैठ लगातार जारी है जिसे तत्काल रोका जाए ।
प्रदेश के धार्मिक स्थलों में लगे ध्वनि यंत्र की मानक क्षमता सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तय करने की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय रायपुर को ज्ञापन धरना प्रदर्शन पश्चात दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारीगण समेत खरसिया विधानसभा अध्यक्ष शनि पिंटू यादव उपाध्यक्ष रोहित मरावी नगर अध्यक्ष प्रशांत दीवान, छोटे साहू युवा नेता,प्रभु समेत खरसिया विधानसभा से सैकड़ों शिव सैनिक शामिल थे।