छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को धमकी,पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर से मिल रही धमकी,

Advertisement


वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज़ के द्वारा जारी बीते दिनो एक फरमान सभी मस्जिदों को जारी किया जिसमे कहा गया था की मस्जिद को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे.. इसके बाद से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को पाकिस्तान अफगानिस्तान के अलावा कई देशों से धमकियां मिल रही है.. कि तेरा सर कलम कर दिया जाएगा, तुझे जान से मार दिया जाएगा ऐसे फोन और ईमेल आ रहे हैं इस मामले को लेकर सलीम राज आज़ाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचें

सलीम राज कह रहे हैं कि जैसे वक्फ बोर्ड है वैसे सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए..उत्तर प्रदेश के संभल में मुतवल्ली के कारण ही घटना भड़की और पथराव की घटना हुई इसलिए मुतवल्ली तकरीर की जानकारी वक्फ बोर्ड को दें..बता दे जुम्मे की नमाज से पहले तकरीर की अनुमति का वक्फ बोर्ड ने लिया था फैसला. फैसले के बाद से हीं धमकी मिलना शुरू हुआ हैँ.!

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button