छत्तीसगढ़

जप्त 3000 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की तस्करी के मामले मे शामिल सह आरोपी प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाईकर्ता 01अंतर्राज्यीय आरोपी कों किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरोपी द्वारा मेडिकल दुकान के आड़ मे अवैध लाभ अर्जन हेतु पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी कों वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन सप्लाई कर तस्करी मे रहता था शामिल

मामले मे आरोपी कों एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपी पूर्व मे भी 1750 नग नशीले इंजेक्शन एवं 160 नग कफ सिरफ की तस्करी के मामले मे माल सप्लाई करने पर थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा भेजा गया था जेल

अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस का अभियान “ऑपरेशन विश्वास” आगे भी निरंतर रहेगा जारी

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं,

इसी क्रम मे दिनांक 17/06/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा चठिरमा रोड़ मे वाहनों की सघन जांच के दौरान लटोरी तरफ से आ रही सफेद रंग की ऑल्टो कार क्रमांक जेएच/01/डीसी/3645 का चालक पंकज धर दुबे आत्मज विनोद धर दुबे उम्र 28 वर्ष साकिन अचला नवाडीह थाना गढ़वा झारखण्ड के कब्जे से अलग अलग कार्टून मे कुल 3000 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल मात्रा 18000 मिली लीटर कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया था।

मामले मे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी पंकजधर दुबे से जप्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध मे विस्तृत पूछताछ एवं माल सप्लाईकर्ता के बारे मे पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष आरोपी का भाई नवलेशधर दुबे थाना गांधीनगर से नशीले इंजेक्शन के परिवहन के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था

जो उक्त प्रकरण में माल सप्लाईकर्ता / सह आरोपी संतोष कुमार ज्योति मेडिकल दुकान संचालक चंदवा लातेहार झारखण्ड से उसका परिचय उक्त प्रकरण में अम्बिकापुर आने जाने के दौरान हुआ जिसके बाद वह अम्बिकापुर में नशीले इंजेक्शन की बिक्री हेतु सह आरोपी माल सप्लाईकर्ता संतोष कुमार के खाता में अपने खाता से रूपये ट्रांसफर कर नशीले इंजेक्शन को अम्बिकापुर लाकर खपाता था,

आरोपी पंकजघर दुबे के मोबाइल का अवलोकन करने पर उसके मोबाइल में आरोपी संतोष कुमार से नशे के इंजेक्शन के संबंध में व्हॉटसप पर बातचीत होने संबंधी साक्ष्य प्राप्त हुये तथा आरोपी पंकजधर दुबे के खाता से लाखों रूपये आरोपी संतोष कुमार के खाता में ट्रांसफर होना पाया गया, प्रकरण सदर मे शामिल आरोपी संतोष कुमार पूर्व में थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जमानत पर था,

जमानत पश्चात् पुनःआरोपी द्वारा नशीले इंजेक्शन को मेडिकल दुकान की आड़ मे बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित किये जाने का साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी संतोष कुमार के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम संतोष कुमार आत्मज कैलाश महतो उम्र 49 वर्ष साकिन रजडेरवा ड़ाल्टेनगंज जिला पलामु झारखण्ड का होना बताया आरोपी का मेडिकल दुकान ज्योति मेडिकल हाल चंदवा लातेहार का संचालक होना बताया,

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर  मेडिकल दुकान की आड़ मे नशीला इंजेक्शन सप्लाई कर तस्करी मे शामिल होकर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 364/24 धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अतुल सिंह, मनीष सिंह, उमाशंकर साहू, ऋषभ सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button