छत्तीसगढ़

राजमोहिनी भवन अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ का पहरेदार अखबार द्वारा सुजाता दास शिक्षक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुति प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया

Advertisement

छत्तीसगढ़ अंबिकापुर । आपको बताएं कि बीते दिनांक 15.11.24 अंबिकापुर संभाग  राजमोहिनी भवन अंबिकापुर में  *डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कलामांजन ओडगी में सुजाता दास शिक्षिका रही साथ ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथि एन पांडेय व राजेंद्र बहादुर द्वारा प्रस्तुति प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षक सुजाता दास ने बताया की शिक्षा जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है।

शिक्षा के महत्व को बिंदुओं से शिक्षक सुजाता दास द्वारा बताया गया 1.ज्ञान और समझ शिक्षा व्यक्ति को विभिन्न विषयों में ज्ञान प्रदान करती है, जिससे वह दुनिया को बेहतर ढंग से समझ सकता है 2.कौशल और योग्यता  शिक्षा व्यक्ति को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करती है जिससे वह अपने जीवन में सफल हो सकता है 3.आत्मविश्वास शिक्षा व्यक्ति को आत्मविश्वास प्रदान करती है,

जिससे वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकता है 4.सामाजिक और आर्थिक विकास शिक्षा व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकसित करने में मदद करती है‌ 5.निर्णय लेने की क्षमता शिक्षा व्यक्ति को निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे वह अपने जीवन में सही निर्णय ले सकता है 6.स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता शिक्षा व्यक्ति को स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता प्रदान करती है, जिससे वह अपने जीवन को स्वयं निर्देशित कर सकता है

7.समाज में योगदान शिक्षा व्यक्ति को समाज में योगदान करने में मदद करती है, जिससे वह समाज की तरक्की में भागीदार हो सकता है इन बिंदुओं से स्पष्ट होता है कि शिक्षा जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा पड़ता है साथ ही शिक्षक सुजाता दास ने बताया की छत्तीसगढ़ का पहरेदार अखबार कार्यरत रिपोर्ट, काजल यादव  प्रकाश गुप्ता,‌सुरज गुप्ता,काजल यादव,प्रिती पटेल व साथीगण उपस्थित रहे वहीं शिक्षक सुजाता दास ने दुनिया में चौथे स्तंभ में आमजान से नेताओं देश दुनिया की खबर को प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेब पोर्टल मिलकर दुनिया में होने वाली घटनाओं को  खबरों को प्रकाशित करती हैं ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button