शीतला सरोवर में जो भी कार्य करवाया गया है मैने स्वयं के खर्चें पर किया है, आरोप निराधार है – राकेश जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही जैसे-जैसे नगर पालिका परिषद चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।
सभी पार्टियां प्रचार प्रसार के साथ दूसरे पार्टी के प्रत्याशी के उपर आरोप लगाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रही है। ऐसे ही सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नगर के प्रमुख सरोवर में से एक शीतला सरोवर में तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जालान पर 40 लाख रुपए के भ्रष्टचार के आरोप लग रहे हैं।
जब हमारी टीम ने इसकी पड़ताल की तो पता शीतला सरोवर के नाम से नगर पालिका परिषद पेंड्रा के द्वारा बीते 5 वर्षों में एक भी राशि जारी नहीं की गई है। इसके लिए जब वहां के स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की बारिश के पहले जेसीबी और हाइवा लगवाकर तालाब के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था तभी बारिश होने के कारण कार्य बीच में ही रुक गया।
इस पर निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जालान ने क्या कहा सुनिए.