छत्तीसगढ़

HC के आदेश बाद सड़कों पर डामर का लेप: बिलासपुर निगम का दावा- 20 सड़कों की मरम्मत पूरी, क्वालिटी पर उठ रहे सवाल

Advertisement
Advertisement

बिलासपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी और नगर निगम बारिश के बाद जर्जर हुई सड़कों की मरम्मत कराने का दावा कर रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि मरम्मत के नाम पर ज्यादातर सड़कों पर डामर की हल्की परत चढ़ाई जा रही है।

दरअसल, हाईकोर्ट में बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की खस्ताहाल सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई चल रही है। पहली सुनवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने जवाब दिया था कि बारिश की वजह से सड़कों की हालत खराब है। सड़कों को दुरुस्त करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और एक माह के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा।

अभी इस केस की सुनवाई लंबित है। लिहाजा, हाईकोर्ट को दिखाने के लिए आनन-फानन में नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर डामर की परत चढ़ाई जा रही है।

20 सड़कों को सुधारने अफसरों ने किया दावा इधर अफसरों का दावा है कि बारिश से खराब हो चुकी शहर की सड़कों को मरम्मत करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। पहले चरण में नगर निगम ने शहर की 20 सड़कों का मरम्मत कर डामरीकरण और पेंच रिपेयरिंग पूरा किया।

शेष बची हुई सड़कों का भी मरम्मत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई माह में हुए जन समस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में सड़कों के लिए आवेदन मिले थे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

क्वालिटी पर ध्यान नहीं दे रहे अफसर शहर में जिन इलाकों में सड़कों की मरम्मत की जा रही है। वहां गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दरअसल, जर्जर सड़कों पर बने गड्‌ढों पर डामर की परत लगाकर पेंच वर्क किया जा रहा है। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगी।

बता दें कि साल भर पहले विधानसभा चुनाव के दौरान शहर की सड़कों का निर्माण किया गया था। जो अब जर्जर हो गई है। जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। उप मुख्यमंत्री अरुण साव की पहल पर प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

इन सड़कों की हुई मरम्मत विजय वंदना हास्पिटल से नर्मदा नगर चौक (मुंगेली बाईपास रोड ), मंगला चौक से उसलापुर ओवरब्रिज तक, मुंगेली नाका से सर्किट हाउस मोड़ तक, मध्यनगरी चौक से सत्यम चौक तक, सत्यम चौक से मगरपारा चौक तक, मगरपारा चौक से भारतीय नगर चौक तक, सीएमडी चौक से गायंत्री मंदिर चौक तक, रानी सती मंदिर रोड शांति नगर, पावर हाउस चौक से गुम्बर पेट्रोल पंप तक (धान मण्डी रोड तोरवा ),

राजेंद्र नगर चौक से बृहस्पति बाजार तक, बृहस्पति बाजार रोड से देवकीनंदन चौक तक, भक्त कंवर राम गेट से सांई मंदिर नेहरू नगर तक, सांई मंदिर चौक से नर्मदा नगर चौक तक, जगमल चौक से मन्नू चौक तक, मन्नु चौक से शिव टाकिज चौक तक, मन्नू चौक से दयालबंद चौक तक, जेल रोड, राजेन्द्र नगर चौक से मुख्य डाक घर तक, आजाद चौक मंगला, मंगला चौक से सेट फ्रांसिस चौक तक मरम्मत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button