पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर जिले के सभी थानो में ली गई आयोजक समितियों की बैठक, किया गया छठ घाट का निरीक्षण
सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये छठ पर्व
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया ने चरचा छठ घाट, वहीं थाना प्रभारी पटना, बैकुंठपुर एवं सोनहत ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के छठ घाटों का किया निरीक्षण
कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के द्वारा छठ पर्व के मद्देनजर आयोजक समितियों की बैठक लेने एवं छठ घाट का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत ड्यूटी चार्ट के माध्यम से जिले के सभी थाना क्षेत्रो के विभिन्न नदी एवं तालाबों में बनाये गए छठ घाट एवं चौक-चौराहो में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में चरचा छठ घाट का निरीक्षण किया गया, वहीं थाना पटना, बैकुंठपुर एवं सोनहत में भी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो के छठ घाटो का निरीक्षण किया गया है। साथ ही आयोजक समितियों की बैठक भी लिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारियों को रोकने के लिए रहा। जिसमें आयोजक समिति और समाज के प्रतिनिधियों से इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए गए।
आयोजक समिति की इन बैठकों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि छठ पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये। यह भी कहा गया कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों में दुपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में आए लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गई है।
उक्त बैठक में निर्देश दिया गया कि सड़कों पर पंडाल न लगाए जाएँ और पंडाल इस प्रकार लगाए जाएँ जिससे यातायात में कोई बाधा न उत्पन्न हो। साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि शासन के नियमों का पालन करते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखकर त्यौहार मनाया जाए, इस दौरान बच्चों को पानी के पास लेकर ना जाए। इसके अतिरिक्त सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।
थाना चरचा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया, SDOP बैकुंठपुर, अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर, कार्यपालिक दंडाधिकारी के द्वारा छठ घाट चरचा का निरीक्षण किया गया एवं बैठक उपरांत शिवपुर चरचा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पाषर्दगढ़ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई। वहीं थाना पटना में तहसीलदार पटना, थाना प्रभारी एवं थाना बैकुंठपुर एवं सोनहत में सम्बंधित थाना प्रभारी ने बैठक ली है एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया है।