छत्तीसगढ़

भू माफिया नवल शर्मा 420 का आरोपी 2016 से बिलासपुर पुलिस की पकड़ से बाहर ?

Advertisement
Advertisement

भू माफिया नवल शर्मा पर 420, 467, 468,471,120बी के तहत एफ आई आर 2016 में कोर्ट के माध्यम से दर्ज कराई थी

सिविल लाइन थाना बिलासपुर में 2016 से अपराध दर्ज लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर।


बिलासपुर :- इस समय बिलासपुर पुलिस जमीन से जुड़े मामलो में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है और बड़ी कार्यवाही करते हुए खमतराई और लिंगियाडीह के दो मामलो में बड़ी कार्यवाही करके वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है लेकिन ठीक उलटे एक और मामला आपको बताना चाहता हूं कि 2016 से जमीन के ही मामले मे 420 का फरार आरोपी नवल शर्मा को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई, आखिर ऐसी क्या वजह है बिलासपुर पुलिस इस आरोपी तक आज तक क्यों नहीं पहुंच पाई या इसे अभयदान दिया जा रहा है?2016 से 2024 तक न जाने कितने पुलिस अधीक्षक आये और न जाने सिविल लाइन थाने में कितने थाना प्रभारी आये लेकिन इस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाए।

भू माफिया नवल शर्मा पर मामला क्या है :-

भूमाफिया नवल शर्मा द्वारा रकबे से ज्यादा जमीन को बेचने का मामला सामने आया है…।

मामला लिंगियाडीह के खसरा नम्बर 18/63 मूल रकबा 1.90 एकड़ से 0.71 एकड़ ज्यादा भूमि बेच दिया जिसे लेकर प्रार्थी राजेश माखीजा ने कलेक्टर से लेकर तहसीलदार तक शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही हुई?उसके पश्चात प्रार्थी ने संबधित थाने में भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई न होता देख उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा वहाँ परिवाद दायर कर भू माफिया नवल शर्मा पर कोर्ट ने आदेश दिया कि उस पर एफ आई आर दर्ज की जाये तब जाकर सिविल लाइन थाने में नवल शर्मा पर रकबे से अधिक जमीन बेचने पर

420,467,468,471,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया,लेकिन आजतक पुलिस न तो इसमें जाँच आगे बढ़ा पा रही है और न ही उस भू माफिया को गिरफ्तार कर पा रही है आखिर वाहवाही लूटने वाली पुलिस इस मामले में क्यों कमजोर पड़ जाती है ऐसी क्या वजह है इस मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर कैसे है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button