छत्तीसगढ़

हत्या के मामले मे आरोपी पुत्र कों चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

पिता द्वारा बात नही मानने की बात से नाराज होकर आरोपी पुत्र द्वारा आवेश मे आकर पिता कों हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोट कारित की गई थी हत्या

आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान पहना हुआ शर्ट किया गया जप्त

आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक प्रिया यादव साकिन सलका पतराटोली थाना दरिमा द्वारा दिनांक 13/06/24 कों थाना दरिमा आकर सूचना दर्ज कराई कि प्रार्थिया कों गाँव के व्यक्ति से मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि प्रार्थिया का दादाजी अपने घर मे फौत कर गया हैं,

बाद मे सूचक घर आकर देखी तो प्रार्थिया का दादा टनू यादव मौक़े पर मृत हालत मे पड़ा था, जिसको देखने पर सर घुटना एवं शरीर मे अन्य जगह पर चोट एवं खरोच के निशान दिखाई  दे रहा हैं, प्रार्थिया की सूचना पर थाना दरिमा मे मर्ग क्रमांक 48/24 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच मे लिया गया।

दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा की कार्यवाही कर मामले मे गवाहों के कथन एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक टनू यादव की मृत्यु मारपीट से आयी चोट के कारण मृत्यु होना लेख किया गया हैं, मामले के संदेही मृतक के पुत्र महेश यादव उर्फ़ गुड्डू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 83/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेधना में लिया गया।

  विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने कर आरोपी द्वारा अपना नाम महेश यादव उर्फ़ गुड्डू उम्र 46 वर्ष साकिन सलका पतराटोली थाना दरिमा का होना बताया,

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों आरोपी का पिता टनू यादव अपने पुत्र के बिस्तर मे सोया हुआ था और बार बार कहने के बावजूद भी खाना नही खा रहा था और अपने बिस्तर मे जाने के लिए बोलने पर भी बात नही सुन रहा था, जिस बात पर नाराज होकर आरोपी द्वारा अपने पिता टनू यादव कों हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया,

आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान पहना हुआ शर्ट जप्त किया गया हैं, आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक अभय चौबे, जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, सोहन राजवाड़े शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button