छत्तीसगढ़
विधायक दशरथ गागराई ने किया खूंटपानी के अरगुंडी दुरदुर झरना का उद्घाटन,

विधायक गगराई ने कहा झरना के लोकपर्ण से खूंटपानी अंचल को मिलेगा आर्थिक बल
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के अरगुंडी स्थित दुरदुर झरना को पर्यटक स्थल के रूप में मान्यता देते हुए रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा उद्घाटन किया गया।

आज से इस झरना के मनोरम दृश्य का आनंद लेने के लिए आमजन प्रवेश कर सकेंगे। इको विकास समिति अरगुंडी के सौजन्य से झरना के आसपास साफ-सफाई और देखरेख का कार्य होगा।

भविष्य में दुरदुर झरना को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि खूंटपानी के दुरदूर झरना के लोकपर्ण से खूंटपानी अंचल का विकास होगा।
