छत्तीसगढ़

पैरामिलिट्री अलॉइंस कोर ग्रुप द्वारा पुरानी पैंशन बहाली को लेकर ऐतिहासिक ऐलान

Advertisement
Advertisement
Advertisement


अलायंस कोर ग्रुप अध्यक्ष पूर्व एडिशनल डीजी श्री एचआर के नेतृत्व में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के कल्याण सम्बंधी मुद्दों, अलायंस की उपलब्धियों एवं भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार साझा किए गए तथा सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

एलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आने वाले 5 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट में पैरामिलिट्री पुरानी पैंशन बहाली की सुनवाई होने वाली है उम्मीद करते हैं कि माननीय उच्चतम न्यायालय पैंशन बहाली के हक में फैसला देंगे व केंद्रीय सरकार पुरानी पैरामिलिट्री चौकीदारों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पैंशन बहाली का बौन्नजा देंगे

एनसीसी चेयरमैन पूर्व बीएसएफ आईजी श्री एमएल वर्मा व श्री सुरेश शर्मा एक्स आईजी पंजाब पुलिस द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री गणों व अन्य सहयोगी दलों के संसद सदस्यों एवं विपक्षी नेताओ से मिलकर एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात का समय मांग कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अलॉइंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह द्वारा सैन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज के जवानों की पुरानी पेंशन बहाली और राज्य और जिला स्तर पर अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन संबंधी दो महत्वपूर्ण मुद्दों को जरूरत बताया।

अलॉइंस महासचिव रणबीर सिंह द्वारा सीआईएसएफ जवानों को सीएलएमएस सुविधा देने का मुद्दा व हरियाणा कॉर्आडिनेटर बलबीर सिंह ने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के शूरु में रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण रैली करने का प्रस्ताव पेश किया जिस पर सभी कोर कमेटी मेम्बर ने सहमति जताई।

पूर्व आई जी आईटीबीपी श्री एसके शर्मा द्वारा सभी रिटायर्ड पैरामिलिट्री कर्मचारियों, सिविलियन कर्मचारियों व देशवासियों से अलॉइंस मेम्बरशिप ग्रहण करने के साथ दिल खोल कर चंदा देने की अपील करते हुए कहा ताकि एलायंस के लिए एक उपयुक्त कार्यालय की व्यवस्था की जा सके।

पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा अलायंस के भावी कार्यक्रमों व आंदोलन के विभिन्न खर्चों के लिए आर्थिक योगदान हेतु सीएपीएफ वाइज नोडल आफिसर नामित किए जाएं जो बैच वाइज रिटायर्ड अधिकारियों एवं कार्मिकों से यथानुसार आर्थिक योगदान सुनिश्चित करें। इस उद्देश्य के लिए बीएसएफ के पूर्व आईजी श्री एम एल वर्मा, आईटीबीपी पूर्व आईजी श्री एस के शर्मा तथा पूर्व आईजी सीआरपीएफ श्री एम सी पंवार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी संभालने हेतु निवेदन किया गया।

अलॉइंस कोर कमेटी अध्यक्ष श्री एचआर सिंह पूर्व एडीजी सीआरपीएफ की अध्यक्षता में सभी सेंट्रल ऑर्मड पुलिस फोर्स के टॉप लेवल सेवानिवृत्त अधिकारियों ने हिस्सा लिया विशेष कर पूर्व आईजी व नेशनल कॉर्डीनेसन कमेटी चेयरमैन श्री एमएल वर्मा, पूर्व डीआईजी सरदार प्रीतपाल सिंह, पूर्व आईजी श्री उमेद सिंह सीआरपीएफ,

पूर्व आईजी हिमवीर श्री एसके शर्मा, श्री मूलचंद पंवार पूर्व आईजी सीआरपीएफ, श्री सुरेश शर्मा पूर्व आईजी पंजाब पुलिस, अलॉइंस महासचिव रणबीर सिंह, अलॉइंस कोषाध्यक्ष वीएस कदम, हरियाणा अलॉइंस कार्डिनेटर बलबीर सिंह सीआईएसएफ व महानायक ऋषिराज जी बैठक में गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button