रामचंद्रपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

बलरामपुर- थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 23 जून को थाना रामचंद्रपुर पहुंचकर आरोपी आकाश जायसवाल पिता अंगत जायसवाल (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम रामचंद्रपुर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, जुलाई 2022 से 21 जून 2025 के बीच, जब वह नाबालिग थी, उस दौरान आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने न सिर्फ इनकार किया बल्कि जातिगत टिप्पणी कर उसे अपमानित भी किया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 19/2025 अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 64 BNS, पॉक्सो एक्ट की धाराएं 04 और 06, तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(v) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर 24 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ाने की बात कही है।