देश विदेश

जिले के सुदूर इलाकों में बेहतर होगी मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी, लगेंगे नए टावर

सांसद जोबा माझी की पहल पर दूरसंचार विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के दूरदराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए दूरसंचार विभाग और जिला प्रशासन ने कदम तेज कर दिए हैं। योजना के तहत गुदड़ी, बंदगांव, टोंटो और नोवामुंडी प्रखंड के गांवों में नए मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे। इस संदर्भ में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ और दूरसंचार विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में दुर्गम और सुदूरवर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि सांसद जोबा माझी ने संसद में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था। इसके बाद केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने उन्हें पत्र लिखकर जानकारी दी कि फोर जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से मोबाइल टावर लगाने से संबंधित अधिकांश समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। हालांकि, कुछ लंबित मुद्दों के कारण परियोजनाओं की प्रगति में देरी हो रही है।

इन गांवों में लगेंगे नए मोबाइल टावर

जिले के जिन गांवों में नए मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे, उनमें जपनो, सिदमा, डारियो, कमरोड़ा, राजाबासा, बेड़ाकायम, कारा, सांगाजाटा, बरजो, तोड़ांगहातु, इंद्ररूवा, कारू, केंटाई, सिलपुंजी, अरकेड़ा, पुकुरगुरू, उसुरिया, सालकिंग और गंजना शामिल हैं।

ग्रामीणों को मिलेगी राहत

वर्तमान में जिले के कई सुदूर इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की भारी समस्या है, जिससे स्थानीय निवासियों को संचार और इंटरनेट सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और सांसद से इस समस्या के समाधान की मांग की थी। अब नए मोबाइल टावर लगने से इन क्षेत्रों में संचार सुविधाएं बेहतर होंगी, जिससे न केवल आम लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि डिजिटल सेवाओं तक उनकी पहुंच भी आसान होगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button