
महासमुंद। अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की सख्ती जारी है। सरायपाली तहसील के चारभाटा गांव में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 80 बोरा अवैध धान जब्त किया।
सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर धान का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर टीम ने जीतू गुप्ता के घर छापा मारा, जहां बिना किसी वैध दस्तावेज और अनुमति के धान का भंडारण पाया गया।
धान के स्रोत पर नहीं मिला संतोषजनक जवाब
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति से धान की वैधता और स्रोत के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। प्रशासन ने जब्त किए गए धान को सरकारी गोदाम में सुरक्षित रख दिया है और मामले की जांच जारी है।
अवैध भंडारण पर प्रशासन की पैनी नजर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान भंडारण और परिवहन रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— जिला प्रशासन, महासमुंद