ब्राउनसुगर विक्रेता गिरफ्तार
राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत आनेवाले प्लांट साइट थाना कि पुलिस ने नशीला पदार्थ विक्रेता को धर दबोचा है। पुलिस द्वारा विक्रेता से एक लाख रुपये से अधिक का ब्राउन शुगर जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी से मिले तथ्य के आधार पर पुलिस की जाँच पड़ताल तेज हो गई है। राउरकेला के पुलिस कप्तान नितेश वाधवानी के दिशा निर्देश पर प्लांट साइट पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बीते शनिवार के दिन बड़ी सफलता मिली।
मुखबिरी के आधार पर गांजा के दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने के बाद महताब रोड से एक ड्रग्स बिक्रेता को गिरफ्तार करने के बाद प्लांट साइट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार ड्रग्स बिक्रेता के पास से पुलिस ने 3.690 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।बरामद ड्रग्स का बाजार मूल्य एक लाख से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में प्लांटसाइट थाना में दिनांक 18 अक्टूबर को थाना कांड संख्या 830 धारा 21(ए)/29 एनडीपीएस दर्ज किया गया है।
पुलिस को आरोपी से मिले तथ्य के आधार पर सफ़ेद जहर के कारोबार से जुड़े अन्य लोगो की तलाश जारी है। बताते चलें की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख नदीम के रूप में हुई है।
पुलिस इसके साथियों पर भी निगरानी बढ़ा दी है।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक निर्मल महापात्र की निगरानी में थाना प्रभारी जय नारायण खंडई एवं कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी से मिले तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल तेज कर दी है।





