छत्तीसगढ़

चार सूत्रीय माँगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया गया धरना-प्रदर्शन

Advertisement
Advertisement

“दिनाँक- 27 सितम्बर 2024 दिन- शुक्रवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला मुख्यालय- बलरामपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित चार सूत्रीय माँगों के त्वरित निराकरण हेतु जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाकर माँगों की पूर्ति बाबत् मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर बलरामपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, SDM बलरामपुर के द्वारा ज्ञापन लिया गया।”


उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला संयोजक संतोष सिंह, महासचिव रमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष शम्भू गुप्ता, एन.के.‌ देवांगन, अशोक तिवारी, एस. कॉम्टे, चंद्रमा यादव, बसंत मिंज, निखिल सक्सेना, संतोष पाण्डेय, एस.पी. रवि, इम्तियाज अहमद, सूर्यप्रताप कुशवाहा, राजेश्वर यादव, अनूप रवि, विजयनाथ तिवारी, जगदीश पाल, रामनेवाज पटेल, हरकेश भारती, मो. सलाउद्दीन, दिनकर पटेल, राजेश गुप्ता, उमेश तिवारी, अपूर्व गोलकार, राजू रवि, नुरूल हक, हेमन्त एक्का, धनसिंह मरावी, द्वारिका पटेल, आलोक गुप्ता, फुलेश्वरी प्रजापति, अर्चना मिंज, जसिन्ता, सर्वन्ती रवि, आशा सिंह, मंजू तिवारी, लाइकून निशा, आशा मरकाम, राजमुनी, मालती माझी, सुसन्ना भगत, मसरू राम, संजू राम पहाड़िया, सुरेश यादव व ज़िले के अन्य सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button