छत्तीसगढ़ में आईटीआई करने वाले छात्रों हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 30/09/2024
छत्तीसगढ़ में आईटीआई करने वाले छात्रों हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 30/09/2024 है।
आज के समय सभी रोजगार हेतु कम्प्यूटर स्किल की अनिवार्य आवश्यकता है।शासन के द्वारा विभिन्न नौकरियों में कंप्यूटर स्किल डिप्लोमा की अनिवार्यता भी हैं।कंप्यूटर स्किल की बात करें तो भारत सरकार द्वारा अपने विभिन्न आईटीआई द्वारा कंप्यूटर स्किल प्रदान करने हेतु कोपा, एवं स्टेनो हिंदी कोर्स संचालित हो रहा।आईटीआई का प्रशिक्षण नियमित और पूर्णकालिक होने के कारण इस कोर्स में जहां युवाओं की गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण मिलता है साथ ही भारत सरकार का मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी जो सभी नौकरी जहां कंप्यूटर कौशल की आवश्यकता हो अनिवार्य भी होता है।
पेंड्रा में अमरपुर रोड हीरो एजेंसी के प्रथम तल पर स्किल मंत्रा आईटीआई संचालित हो रहा है जो एनसीवीटी भारत सरकार से संबंधित आईटीआई है,आईटीआई में अत्याधुनिक वातानुकूलित कंप्यूटर लैब के साथ सीटीआई प्रमाणित अनुभवी प्रशिक्षक भी है।संस्था में सिबिटी आधारित अत्याधुनिक प्रशिक्षण शैली का उपयोग कर प्रशिक्षण तो दिया जाता है साथ ही आईटीआई छात्रों को तार्किक गणित, अंग्रेजी भाषा विकास, सामान्य ज्ञान का प्रशिक्षण भी इस वर्ष से दिया जाना है जिससे अधिक से अधिक छात्र सरकारी नौकरी के लिए चयनित हो सके।
पिछले वर्षों में भी स्किल मंत्रा आईटीआई के छात्र विभिन्न संस्थानों में आज रोजगार प्राप्त कर चुके है, स्टेनो हिंदी के छात्रों का तो न्यायालय में भी सरकारी नौकरी लग चुका है।आज जब हम स्किल मंत्रा आईटीआई के संचालक बिनोद शुक्ला जी से बात किया तो उन्होंने जानकारी दिया की इस वर्ष से वे एक रोजगार सेल भी प्रारंभ करने जा रहे ताकि युवाओं को शत प्रतिशत नौकरी मिल सके और हमारे माध्यम से उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को आमंत्रित किया की क्षेत्र के युवा अवसर का लाभ लें।उन्होंने बताया सरकारी मान्यता प्राप्त आईटीआई होने के कारण आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्किल मंत्रा आईटीआई के छात्रों को एसटी एससी ओबीसी वर्ग हेतु शासन के नियमानुसार स्कॉलरशिप भी मिलता है।
उन्होंने बताया की प्रवेश हेतु कुछ ही सीट खाली है और DGT द्वारा आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि 30/09/2024 तय किया गया है।