अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

नया बस स्टैंड के पास 6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी से कार भी बरामद
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और एक कार जब्त की गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: 11 फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गुदरी चौक, अंबिकापुर निवासी गगन उर्फ रसप्रीत सिंह अपनी कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर नया बस स्टैंड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को कार (क्रमांक CG/15/B/9035) में बैठा पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गगन उर्फ रसप्रीत सिंह (उम्र 30 वर्ष) बताया।

शराब और कार जब्त: आरोपी की कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर एक बैग में 16 नग रॉयल स्टैग (375 एमएल प्रति बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कुल मात्रा 6 लीटर और अनुमानित कीमत करीब 8,000 रुपये है। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद शराब और कार को जब्त कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई: आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 90/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
टीम की सक्रिय भूमिका: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह और लालभुवन सिंह की अहम भूमिका रही।
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से अभियान जारी है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है।





