प्रयास विद्यालय में जशपुर पुलिस की ‘नोनी रक्षा टीम’ का जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दी जानकारी

जशपुर, 15 जुलाई 2025।
जशपुर पुलिस की नोनी रक्षा टीम ने 13 जुलाई को जशपुरनगर स्थित प्रयास विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों और सोशल मीडिया से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक किया। इस विशेष अभियान में महिला पुलिस अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी देकर सतर्क रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा तिर्की और उनकी टीम ने छात्रों को यातायात नियमों जैसे—सड़क पर चलने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी, वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियां, हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्व, और लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने की सलाह दी। साथ ही, पीने के बाद वाहन न चलाने जैसे जीवनरक्षक नियमों को भी समझाया गया।

ClickSafe कार्यक्रम के तहत बने ‘साइबर योद्धाओं’ ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा, सोशल मीडिया पर सावधानी, पासवर्ड प्रबंधन, और साइबर फ्रॉड से बचाव जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। आधुनिक तकनीकों के उपयोग के दौरान होने वाली धोखाधड़ी जैसे डिजीटल अरेस्ट, फिशिंग, बुलिंग, एनीडेस्क स्कैम आदि से सुरक्षित रहने के उपाय भी साझा किए गए। साथ ही सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता भी बताई गई।
महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस
कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारियों ने बालिकाओं को गुड टच और बैड टच, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, टोना-टोटका प्रताड़ना जैसे गंभीर विषयों पर संवेदनशील जानकारी दी। “अभिव्यक्ति एप्प” और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के उपयोग के बारे में बताया गया। उन्हें सिखाया गया कि किसी भी आपात स्थिति या अपराध की जानकारी किस प्रकार पुलिस या हेल्पलाइन तक पहुंचाई जाए।
कार्यक्रम के अंत में नोनी रक्षा टीम ने छात्राओं को 24×7 सक्रिय महिला हेल्पलाइन नंबर 94791-28400 की जानकारी दी, जहां किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वे बेझिझक संपर्क कर सकती हैं।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया, “जशपुर पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी उद्देश्य से ‘नोनी रक्षा टीम’ द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।”