छत्तीसगढ़

पशु तस्करी के मामले में 6 माह से फरार चल रहे आरोपी महबूब आलम उर्फ पण्डा निवासी साईटांगरटोली को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी के अप.क. 38/2024 धारा छ.ग. कृषक पशु परि अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 पंजीबद्ध।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 10/03/2024 को चरईडांड खण्डसा जंगल के पूर्व बिहार समस्तीपुर ढाबा के सामने खेत में मवेशी तस्कर मवेशियों से भरी पीकप जेएच 01 एफ.सी. 5480 में 13 रास मवेशी गायों को रस्सी में बांधकर करता पूर्वक पीकप में ठूंस तूंस कर भरकर ले जा रहे थे पीकप को पलटी कर पुलिस के भय से मवेशी तस्कर फरार हो गये थे जसमें छः मवेशी गाय पीकप के बाहर गिरे पडे थे एवं 07 गाय पीकप के डाला में थे मवेशियों को रस्सियों से बांधा गया था रस्सियों को खोलकर मवेशियों को पीकप से निकाला गया मवेशियों को चोट लगी थी 03 मवेशी गाय की मृत्यु हो गयी थी मवेशी तस्करों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था।

संवेदनशील पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह के लगातार कुशल मार्गदर्शन में कुनकुरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दिनांक 28/08/2024 को प्रकरण के फरार आरोपी महबूब आलम उर्फ पण्डा उम्र 22 वर्ष सा० साईंटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ०ग०) को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. सुनील कुमार सिंह स.उ.नि. मनोज कुमार साहू, प्र.आर. गोविंद राम यादव, आर.भूपेन्द्र यादव, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button